
माहराणा चौक सिविल लाईन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई,
बिलासपुर माहराणा चौक सिविल लाईन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई

पुष्पराज बस क्रंमाक CG10 B Z 0993 के बस ड्राइवर के द्वारा लापरवाही पुर्वक वाह चलाते एक महिला कुचल दिया
हादसे के तुरंत बाद आस पास के लोगों ने शव को वहा से उठा कर किनारे किया गया
हादसे में शामिल बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं?