
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
Bilaspur news / बिलासपुर शहर में एक बार फिर गरीब आदिवासी परिवार की जमीन के गायब होने और उस पर फर्जीवाड़ा कर कब्जा जमाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में प्रभावित परिवारों की ओर से अधिवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कलेक्टर से शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।
अधिवक्ता विवेक त्रिपाठी ने बताया कि तालापारा क्षेत्र में खसरा नंबर 254/1 की 5 एकड़ भूमि उनके पक्षकारों की है। इसमें से 2 एकड़ 2 डिसमिल जमीन गिरजाबाई के नाम दर्ज है। इसके अलावा 1 एकड़ जमीन लक्ष्मी गोदानी के पूर्वज बालू वल्द अरविंद महरा की है तथा 1 एकड़ 98 डिसमिल जमीन काशीराम वल्द बहरा सतनामी के नाम पर दर्ज है, जिस पर आज भी उनका कब्जा है।

शिकायत में बताया गया कि इस कुल 5 एकड़ जमीन में से 3 एकड़ 2 डिसमिल जमीन को मगरपारा निवासी तुकाराम नागदोने ने राजस्व रिकार्ड में गलत तरीके से चढ़वा लिया है। अब उसका बेटा हरीश नागदोने इस भूमि को फर्जी तरीके से TNC काटकर बेच रहा है। अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि फर्जीवाड़ा कर गरीब आदिवासी परिवार की जमीन हड़पने की कोशिश की जा रही है।
अधिवक्ता विवेक त्रिपाठी ने मांग की है कि इस मामले में तत्काल जांच कर पीड़ित परिवारों की जमीन को सुरक्षित किया जाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि यदि प्रशासन समय रहते हस्तक्षेप नहीं करता तो आदिवासी परिवार अपने वैध हक से वंचित हो जाएंगे।