
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
Bilaspur crime / बिलासपुर सरकण्डा थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने से क्षुब्ध होकर आरोपियों ने सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में एक युवक सहित दो नाबालिक शामिल पाए गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्रार्थी बलराम सिंह आर्मो (32 वर्ष) निवासी चिंगराजपारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 अगस्त को वह अपने दोस्त के साथ शनिचरी रपटा के पास था। इसी दौरान तीन अज्ञात युवक आए और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे। मना करने पर गाली-गलौज करते हुए उनमें से एक ने अचानक सब्जी काटने वाले चाकू से दोनों के पीठ पर वार कर दिया। घायलों को राहगीरों की मदद से सिम्स में भर्ती कराया गया।
सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर 2 सितंबर को अशोक नगर बजरंग चौक निवासी साहिल यादव उर्फ छोटू (19 वर्ष) तथा दो नाबालिकों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया और साहिल यादव ने घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कराया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।