
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / नगर निगम के अटल आवास दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने का गंभीर मामला सामने आया है। कल्याण बाग, राजकिशोर नगर निवासी महिला सपना सराफ पति गुलाब सराफ पर तीन पीड़ित महिलाओं ने ठगी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस व प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ताओं में श्रीमती अंजली केंवट पति सुमित केंवट निवासी राजकिशोर नगर, श्रीमती संतोषी विश्वकर्मा पति लोचन विश्वकर्मा निवासी गोंडपारा मोपका और श्रीमती उमा साहू पति अजय साहू निवासी गोंडपारा मोपका शामिल हैं। सभी ने आरोप लगाया कि सपना सराफ ने खुद को निगम अधिकारियों से परिचित बताते हुए महावीर सिटी के पास अटल आवास योजना के तहत मकान दिलाने का भरोसा दिलाया।

पीड़ित महिलाओं के अनुसार, उनसे नगद रकम वसूली गई। अंजली केंवट से 50 हजार, वहीं संतोषी विश्वकर्मा व उमा साहू से 1 लाख 70 हजार-1 लाख 70 हजार रुपये लेकर सपना सराफ ने जल्द रजिस्ट्री कराने का आश्वासन दिया। लेकिन समय बीतने के बाद भी न तो मकान मिला और न ही पैसे लौटाए गए। जब पीड़िताओं ने विरोध किया तो आरोपित ने उन्हें फर्जी दस्तावेज, रसीद और मकान की चाबी देकर गुमराह किया।

महिलाओं का कहना है कि अब जब वे पैसा मांगती हैं तो सपना सराफ साफ इंकार कर देती है और यहां तक कहती है कि “जहां जाना है जाओ, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता”। उल्टा वह झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है।
रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाली इन महिलाओं ने घर की आस में कर्ज लेकर रकम दी थी। आज वे मानसिक और आर्थिक संकट से जूझ रही हैं और कर्जदारों से परेशान हैं। तीनों पीड़िताओं ने पुलिस-प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई लौटाने की मांग की है।