
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
Bilaspur news /थाना सकरी पुलिस द्वारा दिनांक 05-09-2025 को रात्रिकालीन विशेष कार्यवाही की गई। हाईवे क्षेत्र से लगातार यह शिकायत प्राप्त हो रही थी कि कुछ लोग देर रात संदेहास्पद रूप से घूमते रहते हैं एवं अनैतिक कार्यों में लिप्त रहते हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सकरी पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की।
इस दौरान पुलिस टीम ने हाईवे क्षेत्र में दबिश देकर कुल 05 महिलाओं एवं 02 पुरुषों को संदिग्ध परिस्थितियों में पाए जाने पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए कार्यपालिक दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। वहीं अन्य 04 व्यक्तियों के विरुद्ध भी धारा 128 बीएनएसएस के तहत इस्तगासा प्रस्तुत किया गया है।
सकरी थाना प्रभारी ने बताया कि आम जनता की सुरक्षा एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अनैतिक एवं संदेहास्पद गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
👉 बिलासपुर पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि यदि कहीं भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
Le grand avantage de ce site est qu’il ne demande pas d’inscription, on peut discuter immédiatement.