
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में बिलासपुर जिले ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में पहला स्थान हासिल किया है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल के नेतृत्व में अब तक जिले को 58,639 आवास स्वीकृत हुए हैं। इनमें से 30,192 यानी 51 प्रतिशत आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जबकि 28,447 आवासों का काम तेजी से अंतिम चरण में है।
राज्य के 33 जिलों में बिलासपुर जिले ने 30 हजार से अधिक गरीबों को पक्का घर उपलब्ध कराकर इतिहास रचा है। जनपद पंचायत बिल्हा में 8013, कोटा में 6700, मस्तूरी में 9436 और तखतपुर में 6043 आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है।
योजना से लाभान्वित ग्राम पंचायत परसदा (भटगांव) की बिंदा बाई पति शिव प्रसाद का कहना है कि पहले उनका परिवार झोपड़ी में रहता था। बरसात में घर के भीतर पानी भर जाता था और सांप-बिच्छू घुस आते थे। प्रधानमंत्री आवास योजना से स्वीकृत घर के लिए उन्हें किस्तों में 1 लाख 20 हजार रुपए की सहायता राशि समय पर मिली, जिससे उनका पक्का घर बन सका। आज सुरक्षित मकान पाकर वह प्रसन्न हैं और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त कर रही हैं।
बिलासपुर जिले की इस उपलब्धि ने गरीबों को सम्मानजनक जीवन का नया आधार दिया है और जिले का नाम प्रदेश में रोशन किया है।