
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गतौरी निवासी मनहरण लाल खरे ने जिला कलेक्टर बिलासपुर को आवेदन देकर अपनी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री दीपाली खरे की बरामदगी की गुहार लगाई है।
मनहरण लाल ने बताया कि उनकी सबसे छोटी पुत्री दीपाली कक्षा आठवीं उत्तीर्ण कर चुकी है। दिनांक 06 मई 2025 को दोपहर 2 बजे से वह अचानक लापता हो गई। परिजनों ने रिश्तेदारी और आसपास खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। अगले दिन गाँव के ही राजाराम गढ़ेवाल ने बताया कि उसका बेटा नंदूकुमार गढ़ेवाल(उम्र 21 वर्ष) ने दीपाली को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। इस संबंध में थाना कोनी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, लेकिन उसमें अज्ञात आरोपी दर्ज किया गया और अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।

पीड़ित पिता ने बताया कि इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को 30 मई व 13 जून को भी दी गई, किंतु अब तक बेटी की बरामदगी नहीं हो सकी। लगातार शिकायत करने के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता से परिवार बेहद दुखी है।
मनहरण लाल ने कहा कि बेटी के अपहरण को चार माह हो चुके हैं और अब आशंका है कि उसकी जान को खतरा हो सकता है। थाना कोनी के अधिकारियों पर आरोप है कि वे मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे और समझौते का दबाव बना रहे हैं।
बेबस पिता ने जिला कलेक्टर से गुहार लगाई है कि उनकी नाबालिग पुत्री की सुरक्षित बरामदगी सुनिश्चित की जाए और आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।