
रिपोर्टर सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / ग्राम पंचायत मानिकपुर से ढेका-धुमा समेत 16 पंचायतों को जोड़ने वाली लगभग 6 किलोमीटर सड़क की हालत बीते 15-20 वर्षों से बदहाल है। ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में पंचायत चुनाव 2025 से पूर्व इस सड़क का निर्माण कार्य 7.31 करोड़ रुपये के बजट से स्वीकृत किया गया था, लेकिन 7-8 माह बीत जाने के बाद भी न तो काम शुरू हुआ और न ही विभागीय स्तर पर कोई ठोस जानकारी दी गई।
ग्रामीणों ने पूर्व में कई बार ज्ञापन सौंपा तथा मानिकपुर-धुमा के मतदाताओं ने चुनाव बहिष्कार भी किया था। विधानसभा चुनाव के बाद कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद कार्यवाही नहीं हुई। वर्तमान में स्थिति इतनी दयनीय है कि पैदल चलना भी कठिन हो गया है। किसानों, मजदूरों और स्कूल के बच्चों को प्रतिदिन भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में बरसात का पानी भर जाने से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। हाल ही में एक मासूम बालक गंभीर रूप से घायल भी हो गया।
यह मार्ग सीधे एनएच-49 से जुड़ा है लेकिन सड़क सुरक्षा उपकरण और संकेत व्यवस्था का पूरी तरह अभाव है। ग्रामीणों का कहना है कि भारी वाहनों की आवाजाही से संभावित दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ गया है।
जनपद सदस्य स्वच्छता समिति महमंद के प्रतिनिधि सौरभ मौर्य ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। जब तक कार्य प्रारंभ नहीं होता, तब तक 10 दिनों के भीतर अस्थायी मरम्मत कर इसे आवागमन योग्य बनाया जाए और नवरात्रि पर्व से पूर्व कार्य योजना प्रस्तुत की जाए।
अन्यथा, ग्रामीण 11वें दिन से एनएच-49 एवं मानिकपुर मुख्य मार्ग को अनिश्चितकालीन बंद करने पर बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।