
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / गुरुवार को महिला विवादों के निपटारे के लिए राज्य महिला आयोग की जनसुनवाई आयोजित की गई। इस सुनवाई में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमई नायक विशेष रूप से मौजूद रहीं। आयोग में दर्ज कुल 25 प्रकरणों की सुनवाई की गई, जिनमें कई मामलों का त्वरित निपटारा कर समझौते कराए गए।

सुनवाई के दौरान सामने आए प्रकरणों में एक महिला का मामला खास रहा, जिसे तीन साल से वेतन नहीं मिल रहा था। आयोग के हस्तक्षेप से उसे एक साथ 30 माह का बकाया वेतन दिलाया गया। वहीं, एक अन्य मामले में दो माह की गर्भवती महिला मायके में रह रही थी, जिसका बच्चा अब आठ माह का हो चुका है। इस मामले में आयोग ने समझाइश दी और पति-पत्नी ने सुलह का निर्णय लिया।

किरणमई नायक ने बताया कि कुछ गंभीर सामाजिक और कानूनी पहलू वाले मामलों को रायपुर स्थानांतरित किया गया है, जहां उनकी जल्द सुनवाई होगी। उन्होंने कहा कि महिला आयोग का उद्देश्य हर महिला को न्याय दिलाना और समाज में सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करना है। आयोग महिला उत्पीड़न के किसी भी मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करता है।

उन्होंने महिलाओं से अपील की कि यदि वे किसी भी प्रकार के शोषण या उत्पीड़न का सामना करती हैं, तो डरें नहीं और निडर होकर आयोग से संपर्क करें। महिला आयोग हर पीड़िता की न्याय की लड़ाई में उसके साथ खड़ा है और हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।
👉 बिलासपुर में हुई इस सुनवाई ने कई महिलाओं को राहत दी और आयोग की सक्रिय भूमिका को फिर साबित किया।