
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक प्रचार-प्रसार की विशेष पहल की है। शुक्रवार को कलेक्टर ने जिला कार्यालय परिसर से तीन विशेष प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सीएसईबी के ईडी अंबस्ट, एसई एस.के. जांगड़े सहित प्रशासन और बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
यह प्रचार वाहन गांव-गांव और शहर-शहर जाकर आमजन को योजना की विस्तृत जानकारी देंगे। साथ ही लोगों को सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। योजना के तहत हितग्राहियों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी, आवेदन प्रक्रिया और लोन सुविधा की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना का उद्देश्य आम लोगों को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाना, बिजली बिलों में बचत कराना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। अधिकारियों ने बताया कि जिले में इस योजना को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में परिवार इससे लाभान्वित हो रहे हैं।

योजना के अंतर्गत 1 किलोवॉट का सोलर संयंत्र लगाने पर 45 हजार रुपये, 2 किलोवॉट पर 90 हजार रुपये और 3 किलोवॉट संयंत्र पर 1 लाख 8 हजार रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा। प्रशासन का मानना है कि इस योजना से आने वाले समय में बिजली की खपत और बिल दोनों में बड़ी राहत मिलेगी तथा हर घर सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बन सकेगा।

👉 इस अवसर पर कलेक्टर ने लोगों से अपील की कि वे योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाकर न सिर्फ आर्थिक बचत करें बल्कि स्वच्छ और हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण संरक्षण में भी सहयोग दें।