
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / शहर में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में सिरगिट्टी क्षेत्र का कुख्यात गुंडा बदमाश तारण निर्मलकर पुलिस के रडार पर आ गया है।
जानकारी के अनुसार, 14 सितंबर की रात्रि को आरोपी ने महाराणा प्रताप ओवरब्रिज के पास रायपुर से लौट रहे युवकों को रोककर उनके साथ गाली-गलौज एवं मारपीट की। घटना के बाद पीड़ितों ने तुरंत पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की।

तारण निर्मलकर पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2), 296, 115(2), 351(2) एवं 119(1) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इन धाराओं में 10 वर्ष से अधिक की कठोर सजा का भी प्रावधान है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में गुंडागर्दी और असामाजिक गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों पर इसी तरह त्वरित और कठोर कार्रवाई होती रहेगी।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यवाही को लेकर संतोष व्यक्त किया जा रहा है। पुलिस की सख्ती से असामाजिक तत्वों में खौफ का माहौल है।