
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / स्वच्छता एवं सेवा अभियान के तहत तखतपुर विकासखण्ड के दौरे पर पहुंचे कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज हाई स्कूल हरदी का आकस्मिक निरीक्षण किया। उनके साथ जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य रमेश साहू एवं शिक्षक निर्मल शर्मा बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने दोनों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

स्कूल परिसर की अव्यवस्थित और गंदी स्थिति देखकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रों की कक्षाओं में पहुंचकर शिक्षा गुणवत्ता की जांच भी की। कक्षा 9वीं में अंग्रेजी और 10वीं में गणित पढ़ाई जा रही थी। बच्चों से सामान्य सवाल पूछने पर अधिकांश सही उत्तर नहीं दे सके। अंग्रेजी पढ़ने और हिज्जे करने में छात्रों को कठिनाई हुई।

कलेक्टर ने स्वयं कक्षा दसवीं के बच्चों को पाईथागोरस प्रमेय की सरल व्याख्या कर समझाया और शिक्षा के महत्व पर प्रेरणादायक बातें कहीं। उन्होंने छात्रों से उनके भविष्य के लक्ष्य और करियर योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए स्पष्ट लक्ष्य बनाकर सतत परिश्रम जरूरी है। घर पर भी पढ़ाई दोहराने और पढ़ाई के साथ खेल-कूद एवं स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह दी।
👉 कलेक्टर का यह निरीक्षण न सिर्फ शिक्षकों के लिए चेतावनी साबित हुआ बल्कि छात्रों को भी पढ़ाई और अनुशासन के प्रति प्रेरित करने वाला रहा।