
राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने रक्तदान कर युवाओं को दिया प्रेरणादायी संदेश
बिलासपुर, 19 सितम्बर 2025/भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने शुक्रवार को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनते हुए स्वयं रक्तदान किया और समाज को “जीवन का सबसे पवित्र दानदृरक्तदान” का संदेश दिया।
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी एवं भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में 19 सितम्बर को जिले के 13 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इसी क्रम में नेहरू चौक स्थित सिंचाई विभाग प्रार्थना सभा भवन में विशेष शिविर रखा गया। इसमें भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ बिलासपुर के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में स्काउटर, गाइडर, सीनियर रोवर्स एवं रेंजर्स ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
इस अवसर पर डॉ. यादव ने कहा कि रक्तदान केवल मानव सेवा नहीं, बल्कि यह जीवन बचाने का सबसे श्रेष्ठ कार्य है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को इस पुण्य कार्य में आगे आकर समाज की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। शिविर में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। जिले भर से आए सैकड़ों युवाओं ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए रक्तदान किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में सेवा, त्याग और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना था, जिसे स्काउटिंग-गाइडिंग के माध्यम से और मजबूती मिली।
जिला संघ पदाधिकारियों ने कहा कि रक्तदान से किसी जरूरतमंद का जीवन बचाना ही सबसे बड़ी सेवा है। इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी अधिक से अधिक लोग रक्तदान के लिए प्रेरित किए जाएंगे। आयोजन के अंत में डॉ. सोमनाथ यादव ने सभी रक्तदाताओं के द्वारा 54 यूनिट रक्तदान पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह की सामाजिक गतिविधियाँ समाज में मानवीय मूल्यों को बढ़ाने का कार्य करती हैं। सभी रक्तवीरो को जिला मुख्य आयुक्त चंद्रप्रकाश बाजपेई एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त श्री विजय कुमार टांडे, राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्री विजय कुमार यादव द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित किया गया एवं जिले के समस्त पदाधिकारियों ने भी धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दिया।
उक्त कार्यक्रम में रक्तवीर के रूप में जिला सचिव सुश्री लता यादव श्रीमती संध्या तिवारी, सुश्री देवकीरण साहू, सुश्री निशा साहू, सुश्री कौशल्या साहू, सुश्री सानिया साहू, सुश्री मंजू पटेल, सुश्री प्रतीक्षा बंजारे, सीनियर रोवर युगल विश्वकर्मा, चंद्रशेखर पंकज सहित सहयोगकर्ता के रूप में जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री महेंद्र बाबू टंडन, जिला संगठन आयुक्त गाइड डॉ पूनम सिंह, श्रीमती बीना यादव, श्रीमती पुष्प शर्मा, सुश्री निधि कश्यप, ध्वनि हुमने, मनीषा साहू, कृति बिजोर, अनामिका बंजारे स्काउटर के रूप में श्री संतोष तंबोली, सूर्यकांत खूंटे, निखिल सिंह, शशांक विश्वकर्मा, रोवर नितेश चंद्राकर, मो. ग्यास खान सहित जिले के रोवर्स-रेंजर्स एवं स्काउटर-गाइडर ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया एवं लगातार सेवा प्रदान करते रहे।
