क्राइम रिपोटर अमित पवार
बिलासपुर में बढ़ते सड़क हादसे: कम उम्र के चालकों पर ‘CG Crime News’ की विशेष रिपोर्ट।
हौसलों की उड़ान सही, पर सुरक्षा का क्या*?
आजकल सड़कों पर *कम उम्र के बच्चों* का बाइक दौड़ाना एक आम बात हो गई है। लेकिन क्या हमने कभी *सोचा* है कि एक पल की लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है?

माता-पिता के लिए एक विचारणीय प्रश्न
हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका *बच्चा स्वावलंबी* बने और नई चीजें सीखे। लेकिन *18 साल से कम उम्र में बच्चे* को *बाइक की चाबी थमाना उसे आजादी देना नहीं*, बल्कि उसे अनजाने जोखिम में डालना है। *शासन और प्रशासन* द्वारा लगातार चलाए जा रहे *सड़क सुरक्षा अभियानों* के बावजूद, अगर *हम खुद अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति सजग नहीं होंगे*, तो ये नियम और प्रयास बेअसर रहेंगे।
आज आपके *बच्चे की एक जिद* पूरी करने के लिए आपने उसे बाइक की चाबी तो दे दी, लेकिन *क्या आपने सोचा* है कि बिना अनुभव* की यह रफ्तार किसी का घर *उजाड़* सकती है?
पुलिस प्रशासन जागरूक है, लेकिन क्या आप अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं?
बिलासपुर में बढ़ते सड़क हादसों और कम उम्र के चालकों पर *CG Crime News* की यह विशेष अपील। खुद भी जागरूक बनें और दूसरों को भी बचाएं।
आपकी एक छोटी सी *सावधानी*, किसी बड़े *हादसे* को टाल सकती है। इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि *बिलासपुर* का हर *माता-पिता जागरूक हो सके।

