
राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के पूर्व आयुष स्वास्थ्य शिविर
सैकड़ों लोगों ने लिया निःशुल्क परामर्श का लाभ*
बिलासपुर, 19 सितम्बर 2025/23 सितम्बर को आगामी दसवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक मंच, चिंगराज पारा बिलासपुर में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहरवासी शिविर में पहुंचे और उन्होंने आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति से परामर्श एवं उपचार प्राप्त किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों के महत्व और उनके स्वास्थ्य लाभ से अवगत कराना रहा।
शिविर में डॉ. अनिल कुमार सोनी, डॉ. ओमकार सिंह राजपूत, डॉ. रश्मि जितपुरे, डॉ. रुकमणी कुर्रे, डॉ. सना अहमद खान, डॉ. श्रुति थवाईत और डॉ. रश्मि श्रीवास सहित विभाग के कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रोगियों का परीक्षण कर उन्हें आयुष पद्धति पर आधारित उपचार एवं परामर्श दिए। आयोजकों ने बताया कि आयुर्वेद दिवस जैसे आयोजनों का उद्देश्य जन-जन तक प्राकृतिक चिकित्सा और भारतीय पारंपरिक स्वास्थ्य पद्धतियों को पहुंचाना है, जिससे लोग बिना दुष्प्रभाव के बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम में आए नागरिकों ने भी इस शिविर की सराहना की और कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते रहें तो समाज को बड़ी राहत मिलेगा