
बाढ़ आपदा एवं गैस रिसाव से बचाव के लिए मॉक ड्रिल 25 को
बिलासपुर, 23 सितम्बर 2025/राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में अरपा नदी छठघाट तोरवा में बाढ़ आपदा प्रशिक्षण एवं एनटीपीसी सीपत में क्लोरीन गैस लीकेज के संबंध में मॉक ड्रिल आयोजित किया जाएगा। उक्त दोनों प्रशिक्षण 25 सितम्बर को सवेरे 10 बजे से निर्धारित स्थान पर होंगे। कोई भी व्यक्ति इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रक्रिया का अवलोकन एवं जानकारी प्राप्त कर सकते है।