BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बिलासपुर जिले के 2 हिस्ट्रीशीटरों संदीप उर्फ राजू मधुकर और प्रदीप सोनी को तड़ीपार कर दिया गया है। आरोपियों पर मस्तूरी थानांतर्गत पचपेड़ी और पाराघाट क्षेत्र में लोगों के साथ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने और अवैध शराब की तस्करी के मामले दर्ज है।

जिला दंडाधिकारी अवनीश कुमार शरण ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के प्रतिवेदन पर इसके आदेश दिए। मस्तूरी क्षेत्र में भय और आतंक का माहौल उत्पन्न करने वाले दोनों हिस्ट्रीशीटरों को बिलासपुर सहित

समीपवर्ती 5 जिलों जांजगीर-चांपा, कोरबा, मुंगेली, गौरला-पेंड्रा-मरवाही और बलौदाबाजार की सीमा से 6 माह की अवधि के लिए बाहर रहने की आदेश दी गई है। इस अवधि में बिना वैधानिक पुर्वानुमति के वह इस जिले और उल्लेखित जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।


