
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
Bilaspur news / तखतपुर पुलिस ने नाबालिक लड़की को जबरदस्ती भगाकर ले जाने और शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी आलोक अहुजा (पिता: सुनील अहुजा, उम्र 21 वर्ष, निवासी बेलसरी, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर) को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04.10.2025 को पीड़िता के अभिभावक द्वारा थाना तखतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी नाबालिक बेटी को कोई व्यक्ति बहला-फुसला कर भगाकर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर तुरंत मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ की गई। यह महिला संबंधी गंभीर अपराध होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देशानुसार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सूचना और सतर्क पुलिस टीम के तत्परता से फरार आरोपी आलोक अहुजा की तलाश कर उसे पकड़ लिया गया। जांच में पाया गया कि आरोपी ने पीड़िता को नाबालिक होने के बावजूद शादी का प्रलोभन देकर बहलाकर भगाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी के खिलाफ धारा 137(2), 87, 64(2) BNS 4,6 और पोक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी तुरंत थाने को दें ताकि समय पर कार्यवाही की जा सके।