
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
Kota news / प्रार्थी कनक विश्वकर्मा निवासी ग्राम पीपरतराई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने परिवार सहित ग्राम पीपरखुटी गया था। शाम को लौटने पर देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ है तथा घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। रिपोर्ट पर थाना कोटा में अपराध क्रमांक दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध करना स्वीकार किया। बालक ने अपने घर की पेटी के नीचे छिपाए गए आभूषण निकालकर पुलिस को सौंप दिए। पुलिस द्वारा बरामद आभूषणों में सोने का तरकी – 01 नग, मंगलसूत्र – 01 नग, माला – 01 नग, चांदी की मुदरी – 01 नग, बिछिया – 03 जोड़ी, पायल – 01 जोड़ी, करधन (हाफ) – 01 नग, ताबीज – 01 नग व चाबी गुच्छा – 01 नग शामिल हैं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹1,60,000/- है।
पुलिस ने सभी आभूषणों को विधिवत जप्त कर आरोपी बालक के विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग, उपनिरीक्षक मीना ठाकुर, प्रआर. सत्य प्रकाश यादव, आर. रामलाल सोनवानी एवं प्रफुल्ल यादव का सराहनीय योगदान रहा।