
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
सकरी न्यूज / थाना सकरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खजुरी नवागांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां पुत्र ने मामूली विवाद में अपने पिता की बांस के डंडे से हत्या कर दी। प्रार्थी मनमोहन भारद्वाज पिता स्व. सुंदरलाल उम्र 47 वर्ष निवासी बिनौरी थाना सकरी ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम खजुरी नवागांव निवासी राजेश उर्फ टिल्ली यादव उम्र 26 वर्ष ने दिनांक 06 अक्टूबर 2025 की रात अपने पिता हरप्रसाद यादव को बांस के डंडे से सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को उपचार हेतु सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सकरी में अपराध क्र. 790/2025 धारा 103(1) बीएनएस दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्री निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य द्वारा टीम गठित कर आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
अपराध क्र. 790/2025, धारा 103(1) बीएनएस
🔹 मामूली विवाद में पुत्र ने पिता की बांस के डंडे से हत्या की
🔹 एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
थाना सकरी पुलिस की तत्परता से गंभीर अपराध का किया गया खुलासा।