
अटल डिजिटल सुविधा केंद्र : ग्रामीणों को मिल रही नगद निकासी की सुविधा पेंशन एवं योजनाओं की राशि निकालना अब आसान
बिलासपुर, 9 अक्टूबर 2025/अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों के माध्यम से जिले के ग्रामीणों को नगद निकासी की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जिससे बैंकों पर निर्भरता और भीड़ में कमी आ रही है। साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली राशि का पारदर्शी, सुविधाजनक और समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। अब हितग्राही अपने ग्राम पंचायत स्तर पर ही अटल डिजिटल सुविधा केंद्र से पेंशन राशि एवं अन्य योजनाओं की राशि निकाल सकते हैं।
समाज कल्याण विभाग की सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं में पेंशन राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से हितग्राहियों के बैंक खातों में किया जाता है, परंतु बैंक से राशि निकालना हितग्राहियों के लिए एक बड़ी चुनौती रहा है। विशेषकर वृद्धजन, दिव्यांगजन, विधवा एवं परित्यक्त महिलाएं बैंक तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करती रही हैं। “अटल डिजिटल सुविधा केंद्र” इन समस्याओं का समाधान बनकर उभरा है।
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना “अटल डिजिटल सुविधा केंद्र” का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस, 24 अप्रैल 2025 को किया गया। जिले के 152 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र खोले गए है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने अपील की है कि समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के हितग्राही अपने निकटतम अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों से राशि की निकासी करें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो और सभी हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ सुगमता और पारदर्शिता से मिल सके।