
डाक विभाग द्वारा सुकन्या चैलेंजर्स बैडमिंटन ट्रॉफी का आयोजन
दुर्ग संभाग में 15-16 अक्टूबर को होगी प्रतियोगिता, 13 वर्ष तक के बच्चे ले सकेंगे भाग
बिलासपुर, 12 अक्टूबर 2025/डाक विभाग द्वारा ‘सुकन्या चैलेंजर्स बैडमिंटन ट्रॉफी’ का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को दुर्ग संभाग में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में संभाग के सभी जिलों के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में खेल प्रतिभा को प्रोत्साहन देना और साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
डाक विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, प्रतियोगिता में केवल 13 वर्ष तक की आयु के बालक एवं बालिकाएं भाग ले सकेंगी। बालक प्रतिभागियों के लिए पीपीएफ खाता और पीओएसबी बचत खाता से लिंक आईपीपीबी खाता अनिवार्य किया गया है, जबकि बालिका प्रतिभागियों के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना खाता और उससे लिंक आईपीपीबी खाता होना आवश्यक है। प्रतियोगिता में मेंस सिंगल्स और वूमेन्स सिंगल्स मुकाबले खेले जाएंगे। प्रारंभिक मुकाबले 15 अंकों, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल 21 अंकों के होंगे। सभी मुकाबले बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार आयोजित किए जाएंगे और खेल में ए एस 10 अथवा बाजार में उपलब्ध शटल कॉक का उपयोग किया जाएगा। प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है- 9 वर्ष तक के प्रतिभागी, 11 वर्ष तक के प्रतिभागी, एवं 13 वर्ष तक के प्रतिभागी। विजेताओं को नगद पुरस्कार, मेडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार-सात हजार, द्वितीय पुरस्कार-पांच हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार (दो प्रतिभागियों को) तीन हजार रुपए। प्रतिभागियों को यात्रा, आवास और भोजन का व्यय स्वयं वहन करना होगा। प्रतियोगिता के साथ-साथ अभिभावकों के लिए वर्कशॉप और सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें डाक विभाग के उत्पादों, योजनाओं और फिलाटेली से संबंधित जानकारी दी जाएगी। आयोजन स्थल पर जन-संपर्क हेतु सूचना स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
डाकघर अधीक्षक ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सुकन्या समृद्धि योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसके लिए प्रत्येक शाखा डाकघर को 2, उप डाकघर को 20, और प्रधान डाकघर को 50 प्रतिभागियों को शामिल करने का लक्ष्य दिया गया है। इस आयोजन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी या अभिभावक इन अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं- श्री प्रेमराज जाचक, विकास अधिकारी (पीएलआई), दुर्ग-मो. 93290 23553, श्री अरुण कुमार तिवारी, सहायक अधीक्षक, बिलासपुर डाक संभाग-मो. 70241 83156 या अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क करें।
**mindvault**
mindvault is a premium cognitive support formula created for adults 45+. It’s thoughtfully designed to help maintain clear thinking