
त्रिलोक श्रीवास का एक तरफा माहौल( त्रिलोक श्रीवास को जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाने, बेलतरा-बिलासपुर के हजारों कांग्रेस जन उमड़े),

बिलासपुर /जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर (ग्रामीण) के अध्यक्ष नियुक्ति हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक वरिष्ठ कांग्रेस नेता,नेता प्रतिपक्ष मध्यप्रदेश श्री उमंग सिंघार के सामने आज बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 2000 से ज्यादा कांग्रेसजन, पंचायत प्रतिनिधियों, समाज प्रमुखगण, पार्टी के पदाधिकारीयों ने त्रिलोक श्रीवास के पक्ष में एकतरफा माहौल कर दिया, पर्यवेक्षक श्री उमंग सिंघार बिलासपुर में शहर अध्यक्ष हेतु सैकड़ों लोगों से मिले, वहां भी शहर अध्यक्ष के
साथ-साथ सैकड़ों लोगों ने ग्रामीण अध्यक्ष हेतु त्रिलोक श्रीवास का नाम बहुतायत से लिया, त्रिलोक श्रीवास के पक्ष में पूरे जिले में सर्वाधिक रूप से पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, कांग्रेस के पदाधिकारीगण, दर्जनों समाज के सामाजिक प्रमुख संगठनों ने प्रत्येक विधानसभा में त्रिलोक के पक्ष में जबरदस्त समर्थन किया है, पूरे जिले की बात की जाए तो त्रिलोक श्रीवास अन्य सभी दावेदारों से काफी आगे निकले हैं,, बिल्हा, मस्तूरी में भी त्रिलोक श्रीवास के पक्ष में सैकड़ो लोगों ने पर्यवेक्षक उमंग सिंघार से ग्रामीण क्षेत्र के 30 वर्षों से ज्यादा सक्रिय, लगातार चुनाव जीतने वाले, अनवरत रूप से सक्रिय, सभी जाति वर्ग में पैठ रखने वाले, कई राज्यों मे पार्टी के पक्ष मे कार्य करने वाले, युवा सशक्त जुझारू त्रिलोक को अध्यक्ष बनाने की बात कही है, त्रिलोक श्रीवास् ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण हेतु अपनी दावेदारी को मजबूत ही नहीं वरन एकतरफा कर दिया है ll
**mindvault**
mindvault is a premium cognitive support formula created for adults 45+. It’s thoughtfully designed to help maintain clear thinking