
छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह जी ने आज मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष व पर्यवेक्षक उमंग सिंघार जी को बायोडाटा देकर बिलासपुर जिला अध्यक्ष पद की दावेदारी प्रस्तुत की।
रविंद्र सिंह जी छात्र जीवन से ही कांग्रेस के राजनीति में सक्रिय है।सी एम दुबे महाविद्यालय के छात्र संघ के निर्वाचित सचिव के रूप में उन्होंने छात्र राजनीति को एक नई दिशा दी ।उसके साथ ही साथ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के गुरु घसीदास विश्वविद्यालय

अध्यक्ष फिर। बिलासपुर जिला ग्रामीण एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष के रूप में उन्होंने छात्र संगठन को मजबूत किया ।उसके बाद युवा कांग्रेस के राजनीति के साथ-साथ बिलासपुर नगर निगम में तीन बार पार्षद व नेता प्रतिपक्ष के रूप में रहकर जनता का सेवा किया । वहीं बिलासपुर में जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में संगठन को एक नई मजबूती प्रदान की। और समय-समय

पर जनता के लिए हमेशा सड़क पर उतर संघर्ष किये । श्री सिंह जी का संगठन क्षमता को देखते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाया गया। उसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार में छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य के रूप में जिम्मेदारी दी गई । लगातार 30 वर्षों तक संगठन में काम करने का श्री ठाकुर जी को अनुभव है। निश्चित ही यदि जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा दी जाती है। तो संगठन में एक नई ऊर्जा का संचार होगा।
**mind vault**
mind vault is a premium cognitive support formula created for adults 45+. It’s thoughtfully designed to help maintain clear thinking