
बिलासपुर न्यूज / जिले में बिजली बिलों की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं के बिल कई गुना बढ़ गए हैं। पहले जहां 50 से 100 रुपये तक का बिल आता था, अब वही 10 हजार से 25 हजार रुपये तक पहुंच रहा है। इस भारी भरकम बिल से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की कमर टूट गई है। कई परिवारों ने बताया कि घर चलाना मुश्किल हो गया है—न बच्चों की पढ़ाई पूरी हो पा रही है, न ही खाने-पीने का खर्च निकल पा रहा है।
मल्हार नगर पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों और महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन से न्याय की मांग की। उनका कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिलों में अनियमितता बढ़ी है और विभागीय अधिकारी शिकायतों को नजरअंदाज कर रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आत्मदाह जैसी गंभीर घटनाएं भी हो सकती हैं।
इस मामले में कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के बिल असामान्य रूप से बढ़े हैं, उनकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कई उपभोक्ताओं के पुराने बकाया बिल भी जुड़ गए हैं, जिससे कुल राशि अधिक दिख रही है। बावजूद इसके, प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि वास्तविक उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए जांच पूरी पारदर्शिता से की जाएगी।