
छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य मे आज के दिनांक 16/10/2025 को शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय, बिलासपुर के परिसर में पंचकर्म विभाग के द्वारा विश्व रीढ़ दिवस (World Spine Day) पालन किया गया। इसमें 100 से अधिक मरीज तथा चिकित्सालय के समस्त चिकित्सक उपस्थित रहे। चिकित्सालय के अधीक्षक प्रो. डॉ जी आर चतुर्वेदी ने शरीर में रीढ़ की हड्डी के महत्व के बारे में बताए । पंचकर्म विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रंजीप कुमार दास ने रीढ़ के हड्डी में होने वाले विभिन्न रोग तथा उनके निदान एवं पंचकर्म चिकित्सा के बारे में व्याख्यान दिए। मरीजों को जीवनशैली बदल कर स्वस्थ रहने तथा रीढ़ की हड्डी की बीमारियों से बचाव का उपाय बताए। रोग की प्रारम्भ अवस्था में आने से पंचकर्म चिकित्सा से समस्त रीढ़ की हड्डी संबंधित बीमारियों को चिकित्सा की सकती हैं – उन्होंने ऐसा कहा ।पंचकर्म विभाग के रीडर (सह प्राध्यापक) डॉ मनोज बेहरा मंच संचालन करते हुए मरीजों को रीढ़ की हड्डी की बीमारियों को पंचकर्म चिकित्सा से ठीक होने की तरीका बताए तथा अंत में सभी को धन्यवाद अर्पण किए ।
房中秘术、泡妞把妹、丰胸美体、奇淫巧技!价值十万电子书下载网址:https://www.1199.pw/