
[ रिपोर्टर — सुरज पुरेना ]
बिलासपुर न्यूज — न्यायधानी की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिवर व्यू इलाके में रात एक सनसनीखेज घटना हुई, जहां कुछ युवकों ने सरेराह राहगीरों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि ये बदमाश बिना किसी भय के खुलेआम सड़क पर गाली-गलौच करते हुए लोगों को पटक-पटककर मारते रहे।
आश्चर्य की बात यह रही कि मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। न किसी ने पुलिस को सूचना दी, न किसी ने बीच-बचाव की कोशिश की। घटना में दो तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए, जबकि आरोपी मारपीट के बाद फरार हो गए। इस पूरी वारदात का वीडियो मोबाइल में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद आम नागरिकों में भय और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहे हैं। लोगों का कहना है कि शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें अब कानून का कोई डर नहीं रहा। हालात यह हैं कि बिलासपुर, जिसे न्यायधानी कहा जाता है, अब ‘एक्शन फिल्म’ जैसी घटनाओं का शहर बनता जा रहा है — जहां उड़ते लात-घूंसे और सरेराह मारपीट आम बात हो गई है।
स्थानीय लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि पुलिस की व्यवस्था केवल नो पार्किंग और यातायात वाहन उठाने तक सीमित रह गई है। शहर में सुरक्षा गश्त नाममात्र की रह गई है, जबकि अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं।

लोगों ने सवाल उठाया कि कलेक्टर-एसपी की बैठकों और घोषणाओं के बावजूद शहर में अपराध क्यों नहीं थम रहे? आखिर आम नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा?
फिलहाल घटना के वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, पर नागरिकों का कहना है कि केवल कार्रवाई की बातें नहीं, बल्कि सड़कों पर पुलिस की सक्रिय मौजूदगी ही भरोसा लौटा सकती है।