
कुलदीप सिंह ठाकुर विशेष संवाददाता
जिला – बिलासपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के नेतृत्व में इन दिनों बिलासपुर पुलिस अपराध, नशा और जुआ जैसे सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। इसी क्रम में चौकी जूनापारा पुलिस ने ग्राम बांधा में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व ग्राम सरपंच गौतम मरावी सहित अन्य सात जुआड़ियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से ₹11,300 नगद एवं ग्राम जल्दा के पास चार अन्य जुआड़ियों से ₹1,720 जब्त किए। कुल ₹13,020 रुपए बरामद कर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, एसडीओपी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी संजीव ठाकुर और उनकी टीम द्वारा की गई। इस दौरान पुलिस मित्रों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
🔹 नशा मुक्ति से जुआ मुक्ति तक: जूनापारा पुलिस का अभियान
चौकी जूनापारा पुलिस स्टाफ पिछले कुछ महीनों से लगातार नशा मुक्ति रैली निकाल रहा है। अब तक 8 से 10 ग्रामों को नशा मुक्त घोषित किया जा चुका है, जिनमें सल्हैया, जूनापारा, भीमपुरी, बांधा, दर्री, विजयपुर, घोघरा, नेवसा, सफरीभाटा और कंचनपुर जैसे गांव शामिल हैं। हर रैली में 200 से 500 महिलाएं उत्साहपूर्वक भाग ले रही हैं, जो इस अभियान की सफलता का प्रतीक है।

🔸 पुलिस और जनता का सहयोग बना मिसाल
वरिष्ठ पुलिस कप्तान के निर्देशन में चल रहे इन अभियानों का असर अब साफ दिखाई दे रहा है। ग्रामीण और शहरी जनता अपराध की आशंका होते ही पुलिस को सूचना देने में सक्रिय हो गई है। इससे अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगा है और अब मुखबिरों की जगह आम जनता ही पुलिस की आंख और कान बन रही है।
जूनापारा पुलिस की यह कार्रवाई एक बार फिर यह साबित करती है कि बिलासपुर पुलिस अपराध और नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है।