[ रिपोर्टर — सुरज पुरेना ]
बिलासपुर । कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक टीएल बैठक में राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात समाप्त हो चुकी है, ऐसे में सड़क मरम्मत और निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि अब मौसम अनुकूल है, इसलिए कार्य-योजना के अनुरूप युद्ध स्तर पर काम कर निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाए, ताकि लोगों को शीघ्र सुविधाएं मिल सकें। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने धान खरीदी की तैयारियों की भी समीक्षा करते हुए पारदर्शिता और ईमानदारी पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि खरीदी कार्य से जुड़े सभी कार्यों की निगरानी के लिए टीमें गठित की गई हैं और प्रतिदिन खरीदे गए धान का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने खरीदी केंद्रों की तैयारी चेकलिस्ट के अनुसार पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

श्री अग्रवाल ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधार पर बल दिया। उन्होंने नोडल अधिकारियों को अपने आवंटित स्कूलों का निरीक्षण कर कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। शिक्षकों की कमी वाले विद्यालयों में प्राथमिकता से स्मार्ट टीवी भेजने और ई-विद्या ऐप के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया।
बैठक में पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब तक 3,500 से अधिक लोगों ने आवेदन किए हैं, जिनमें से 750 से अधिक घरों में सोलर प्लांट स्थापित हो चुके हैं। वहीं पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मृत किसानों के वारिसों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के सत्यापन की प्रगति की भी समीक्षा की तथा विलंब पर नाराजगी जताई। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में पीएम जनमन योजना की भी समीक्षा की गई।


