भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ, बिलासपुर ने मनाया 75वाँ स्काउट – गाइड स्थापना दिवस
बिलासपुर:- 7 नवम्बर को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का 75वाँ स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिला संघ, बिलासपुर द्वारा जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर सर्व – धर्म- प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। साथ ही राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, जिला मुख्य आयुक्त जी रहें। जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट श्री विजय टांडे जी व राज्य संगठन आयुक्त स्काउट विजय कुमार यादव जी के मार्गदर्शन में आयोजित रहा।
समारोह में स्काउट्स एवं गाइड्स के आदर्शों, अनुशासन और समाजसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया गया।
“फिट इंडिया साइकिल रैली एवं उत्तम स्वास्थ्य की ओर एक कदम”रैली का आरंभ स्कूल लाला लाजपतराय खपरगंज बिलासपुर से सदरबाजार, नेहरू चौंक, राजेन्द्र नगर चौंक, सत्यम चौंक मध्य नगरी चौक से होते हुए वापस लाला लाजपतराय खपरगंज बिलासपुर में समापन किया। कार्यक्रम का संयोजक प्राचार्य भूपेंद्र शर्मा एवं संचालक डॉ. प्रदीप कुमार निर्णेजक ने किया । युक्त कार्यक्रम में स्काउट मास्टर अनिल सोनवानी, निखिल सिंह, विराज महाकुंज,गाइड कैप्टन मिंदु सांडे, कौशल्या साहू एवं विभिन्न विद्यालयों के स्काउट्स, गाइड्स, कब, बुलबुल, रोवर और रेंजर ने बढ़ चढ़ कर उत्साहपूर्वक भाग लिया।
नेतृत्वकर्ताओं ने स्थापना दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया।
समारोह के अंत में अतिथियों एवं मार्गदर्शकों का सम्मान किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी गईं।




益群网:终身分红,逆向推荐,不拉下线,也有钱赚!尖端资源,价值百万,一网打尽,瞬间拥有!多重收益,五五倍增,八级提成,后劲无穷!网址:1199.pw