बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: युवती से छेड़छाड़ के 3 आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, भेजे गए जेल
बिलासपुर, 20 नवंबर 2025म हिला सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए बिलासपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। कोटा थाना क्षेत्र में एक कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले तीन आरोपियों को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़िता ने थाना कोटा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19.11.2025 को कॉलेज से लौटते समय तुषार साहू, कोमल साहू और नितेश साहू ने उसका रास्ता रोककर न सिर्फ छेड़छाड़ की, बल्कि विरोध करने पर गाली-गलौज भी की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। कोटा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों—तुषार उर्फ छोटू साहू (22), कोमल साहू (19), और नितेश साहू (25)—को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
जांच में पता चला है कि इन आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है। तुषार साहू के विरुद्ध 12, नितेश साहू के विरुद्ध 03, और कोमल साहू के विरुद्ध 04 अपराध पहले से दर्ज हैं। इन सभी की थाना कोटा में गुंडा फाइल भी खोली गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने स्पष्ट संदेश दिया है कि महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। बिलासपुर पुलिस समाज में भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे मामलों में कठोर तथा त्वरित कार्रवाई जारी रखेगी।


Been playing on G555games for a bit now and I’m pretty happy with it. Great variety and easy to spend hours on there. Definitely recommend g555games