कलेक्टर ने किया विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का अवलोकन
बिलासपुर, 20 नवम्बर 2025/कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज शहर के तोरवा इलाके का दौरा कर मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य का अवलोकन लिया। उन्होंने नजदीक के स्कूल में स्थित मतदान केन्द्र में बीएलओ की बैठक लेकर उनके द्वारा अब तक किये गये के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंनें सभी बीएलओ को तय समय पर और गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। गणना प्रपत्रों को तुरंत ऑनलाईन अपडेट करने को कहा है। कलेक्टर ने स्थानीय स्तर पर कुछ मतदाताओं से भी चर्चा कर अभियान के बारे में जानकारी ली। उन्हें बीएलओ को कार्य में सहयोग करने को कहा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार गत 4 नवम्बर से शुरू यह विशेष पुनरीक्षण अभियान आगामी 4 दिसम्बर तक चलेगा। इस दौरान बीएलओ मतदाताओं से सम्पर्क कर गणना पत्रक उपलब्ध कराने के साथ ही भरे हुए पत्रक संकलित करेंगे। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम शिवकुमार बनर्जी, अतिरिक्त तहसीलदार आकाश गुप्ता, जोन अफसर भी उपस्थित थे।


Just downloaded the micasinocomapp, and it’s super convenient to play on the go. The app is well developed and smooth, and it has a good selection of games. Here’s the link: micasinocomapp