अवैध शराब पर कोनी पुलिस का बड़ा एक्शन: 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त
बिलासपुर, छत्तीसगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कड़े निर्देश के अनुपालन में, कोनी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में, दिनांक 23/11/2025 को पुलिस को एक महत्वपूर्ण सूचना मिली कि एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में कच्ची महुआ शराब लेकर लच्छनपुर से ग्राम अमतरा की ओर आ रहा है।
सफल घेराबंदी और गिरफ्तारी
सूचना की गंभीरता को देखते हुए, कोनी थाना की टीम ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और उनके मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने ग्राम अमतरा के पास नहर के क्षेत्र में चतुराई से घेराबंदी की।

जल्द ही, संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान, उसके कब्जे से 05-05 लीटर के दो प्लास्टिक जरिकेन में कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2,000 है।
⚖️ आरोपी की पहचान और कानूनी कार्रवाई
पकड़े गए आरोपी की पहचान भागीरथी पाटले (पिता: नारायण पाटले, उम्र: 43 वर्ष) निवासी ग्राम अमतरा, थाना कोनी, जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है।
जब्ती: कुल 10 लीटर अवैध हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब।
अपराध: आरोपी शराब रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
धारा: आरोपी के इस कृत्य को आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत अपराध माना गया।
️ न्यायिक प्रक्रिया
पुलिस ने साक्ष्यों की उपस्थिति में अवैध शराब को विधिवत जब्त कर लिया और आरोपी भागीरथी पाटले को गिरफ्तार कर लिया। उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
कोनी पुलिस का यह प्रहार क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।


