बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सरकंडा में पार्टी कर रहे नशेड़ियों पर कसा शिकंजा
न्यायधानी में शांति व्यवस्था बनाए रखने और हुड़दंगियों पर लगाम कसने के लिए बिलासपुर पुलिस इन दिनों ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है। इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के निर्देशानुसार, थाना सरकंडा पुलिस ने बीती रात पत्रकार कॉलोनी में चल रही शराब पार्टी पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके से 5 युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
घटना का विवरण
मामला 21 दिसंबर 2025 की रात का है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सरकंडा थाना क्षेत्र के पत्रकार कॉलोनी स्थित एक निजी मकान में कुछ युवक-युवतियां एकत्रित होकर तेज संगीत और शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने भी देर रात हो रहे इस शोर-शराबे और अशांति की शिकायत की थी।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल और सी.एस.पी. (सिविल लाइन) श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य ने एक विशेष टीम गठित कर मौके पर दबिश दी।

छापेमारी और बरामदगी
जब पुलिस टीम ने बताए गए मकान पर छापा मारा, तो वहां का नजारा हैरान करने वाला था। कमरे के भीतर 5 युवक और 2 युवतियां नशे की हालत में मिले। पुलिस ने आधुनिक ब्रीथ एनालाइजर मशीन से सभी युवकों की जांच की, जिसमें उनके द्वारा अत्यधिक मात्रा में शराब सेवन की पुष्टि हुई।
मौके पर मौजूद वाहनों की तलाशी लेने पर तीन गाड़ियां मिलीं, जिनका उपयोग इन युवकों द्वारा किया गया था। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने और यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत जब्ती की कार्रवाई की।
कार्रवाई की जद में आए अनावेदक:
पुलिस ने निम्नलिखित युवकों के विरुद्ध कानूनी शिकंजा कसा है:
आदित्य वस्त्रकार (33 वर्ष): निवासी शुभ मंगल अपार्टमेंट, सिविल लाइन।
लक्की देवांगन (28 वर्ष): निवासी जूना बिलासपुर, सिटी कोतवाली।
आशिष साहू (26 वर्ष): निवासी पत्रकार कॉलोनी, सरकंडा।
वंश देवांगन (22 वर्ष): निवासी देवांगन मोहल्ला, जूना बिलासपुर।
विपुल दुबे (26 वर्ष): निवासी ग्राम नगर, थाना चरचा (जिला कोरिया)।
कानूनी प्रक्रिया और सामाजिक संदेश
पकड़े गए युवकों के विरुद्ध भविष्य में शांति भंग न करने की चेतावनी के साथ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। वहीं, मामले में शामिल युवतियों को महिला पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में कड़ी समझाइश दी गई और उनके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस प्रशासन की अपील:
बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि रिहायशी इलाकों में इस तरह की असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सार्वजनिक या निजी स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें।
कार्यवाही में मुख्य भूमिका: निरीक्षक प्रदीप आर्य (थाना प्रभारी सरकंडा) एवं उनकी विशेष टीम।

