पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत सोशल इंटर्नशिप प्रोग्राम का आयोजन
आज पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत दिनांक 24 दिसंबर को दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन ग्रुप ऑफ स्टूडेंट मुंगेली जिले में आज सोशल इंटर्नशिप प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सभी छात्र छात्राओं को पर्यावरण के संरक्षण हेतु विभिन्न गतिविधि के द्वारा जानकारी दिया गया l आज के कार्यक्रम मे मुख्य वक्त के रूप में रूपेश यादव जी ,आकाश सोनी और श्रुति केशरवानी जी रहेl आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रूपेश जी ने कहा- ” पेड़ लगाएंगे, जरूरत के हिसाब से बिजली खर्च करें, और तब जाकर हम पर्यावरण के प्रति स्वयंसेवक के रूप में सेवा दे सकते हैं इस कार्यक्रम मे सभी छात्र छात्राओं को ईको मित्र, इको आर्मी, वॉटर लेवल, AQI, ग्लोबल वॉर्मिंग, पंच महाभूत जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुआ! अन्य वक्ता आकाश सोनी जी ने SIP,इको मित्र एप के बारे में बताकर सभी छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपत दिलाया गया और सिंगल युज प्लास्टिक हटाएंगे, पर्यावरण के प्रति अपना कर्तव्य निभाएंगे l पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के स्वयंसेविका श्रुति केशरवानी जी ने कहा- ” हमेंं हरित घर का कांसेप्ट के लिए छात्रों को प्रेरित किया एवं एको फ्रेंडली रहने कहा ” इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया और सभी बच्चों ने पेड़ लगाने, जल के सदउपयोग एवं प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने अपना शत् प्रतिशत योगदान देने की बात l पर्यावरण संरक्षण गतिविधि को डी एच एफ ग्रुप के डारेयक्टर ने भी मना की ऐसे गतिविधि समाज के लिए अति आवश्यक है समाज को जागरूक करने और ऐसे कार्यक्रमों को हमेशा आयोजित करते रहने का आग्रह किया l
इस कार्यक्रम में विशेष सहयोगी
दीनबंधु सहयोग संस्था, दैवी संपदा मंडल युवा सेवा समिति एवं छत्तीसगढ़ अग्रवाल युवा मंच महिला इकाई संस्थाओं का रहा, कार्यक्रम के दौरान लगभग 30 छात्र छात्रा मौजूद रहे जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना कर्तव्य निभाने आगे आने का प्रण लिया l
निम्न लोगों की रही मौजूदगी
डी एच एफ ग्रुप के डारेयक्टर श्री अरुण साहू, नितेश मोहले, एवं दीनबंधु सहयोग संस्था से दीनदयाल साहू, दिव्या राठौर, आकांक्षा शर्मा, एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें l

