बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सरकंडा क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
बिलासपुर (छत्तीसगढ़): शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों में कानून का खौफ पैदा करने के लिए बिलासपुर पुलिस ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में थाना सरकंडा पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर धारदार हथियार लहराकर आम जनता को डराने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हुई कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (IPS) द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को असामाजिक तत्वों और चाकूबाजों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री पंकज पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्री निमितेश सिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा, निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी।
घटना का विवरण और गिरफ्तारी
दिनांक 29 दिसंबर 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर कुछ युवक हाथ में नग्न तलवारनुमा चाकू लेकर राहगीरों को डरा-धमका रहे हैं। पुलिस टीम ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए घेराबंदी की:

अशोक नगर: यहाँ आरोपी मनोज टंडन को धारदार चाकू के साथ पकड़ा गया।
चिंगराजपारा (कबीर चौक): यहाँ आरोपी शंकर साहू उर्फ दउवा को सार्वजनिक रूप से हथियार लहराते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
जप्ती एवं वैधानिक कार्रवाई
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से अवैध धारदार चाकू बरामद किए हैं। आरोपियों के विरुद्ध थाना सरकंडा में निम्नलिखित अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं:
अपराध क्रमांक 1804/2025: धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट
अपराध क्रमांक 1805/2025: धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट
गिरफ्तारी के पश्चात दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि शहर की शांति भंग करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

