पुलिस का ‘प्रहार’: कट्टा दिखाकर लूट की कोशिश करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
(छत्तीसगढ़):बिलासपुर पुलिस ने शहर में दिनदहाड़े कट्टा दिखाकर लूट का प्रयास करने वाले एक शातिर अंतर्राज्यीय गिरोह के मंसूबों को नाकाम कर दिया है। पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन में एसीसीयू/सायबर सेल और थाना सरकंडा की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दिल्ली के एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी पूर्व में दिल्ली की तिहाड़ जेल में हत्या के मामले में सजा काट चुका है।
सुबह-सुबह दहशत फैलाने की कोशिश
मामला 19 दिसंबर 2025 का है। प्रार्थी लखन उर्फ निटी देवांगन, जो कंपनी गार्डन के पास समोसा दुकान चलाते हैं, सुबह करीब 7:15 बजे अपने घर जबड़ापारा से एक्टिवा पर दुकान जाने निकले थे। आनंद डेयरी के पास पहुँचते ही एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने प्रार्थी के गले की सोने की चेन पकड़ ली और कट्टा अड़ाकर धमकी दी— “चैन दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे।” प्रार्थी ने साहस दिखाते हुए शोर मचाना शुरू किया, जिससे घबराकर आरोपी मुख्य रोड की ओर भाग निकले।

पुलिस की चुनौती: 300 कैमरों की पड़ताल और वैज्ञानिक साक्ष्य
दिनदहाड़े हुई इस वारदात को पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तत्काल धरपकड़ के निर्देश दिए। जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटना स्थल से लेकर शहर के विभिन्न मार्गों के लगभग 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के
फुटेज खंगाले।
तकनीकी साक्ष्यों और गहन विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने आरोपियों का लोकेशन अनूपपुर रेलवे स्टेशन (मध्य प्रदेश) के पास ट्रैक किया। तत्काल टीम रवाना कर संदिग्ध गगनदीप बंसल को हिरासत में लिया गया।
तिहाड़ जेल में बनी थी लूट की योजना
पूछताछ में आरोपी गगनदीप बंसल (निवासी करवल नगर, दिल्ली) ने चौकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि वह पहले हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में बंद था, जहाँ उसकी मुलाकात दिल्ली के ही अपराधी विजय लांबा से हुई। जेल से बाहर आने के बाद विजय लांबा, आमिर और शकील के साथ मिलकर उन्होंने छत्तीसगढ़ में लूट की बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रची।
चोरी की गाड़ियों का इस्तेमाल
पकड़े गए आरोपी ने स्वीकार किया कि वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने रेकी की थी और तखतपुर एवं अंबिकापुर से दो मोटरसाइकिलें चोरी की थीं। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर रेलवे स्टेशन बिलासपुर के पास छिपाई गई दोनों बाइक बरामद कर ली हैं:
होंडा शाइन (CG 10 AS 2450) – तखतपुर से चोरी।
टीव्हीएस स्पोर्ट्स (CG 15 CK 1036) – अंबिकापुर से चोरी।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
मामले में मुख्य आरोपी विजय लांबा, आमिर और शकील फिलहाल फरार हैं। पुलिस के अनुसार, घटना में प्रयुक्त कट्टा विजय लांबा के पास है। पुलिस की विशेष टीमें उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
कार्यवाही में शामिल टीम
इस सफल ऑपरेशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU) श्री अनुज कुमार, सीएसपी सिविल लाइन श्री निमीतेश सिंह, निरीक्षक प्रदीप आर्य, प्रभारी एसीसीयू हेमंत आदित्य, जे.पी. निषाद सहित राहुल सिंह, देवमुन पुहुप, आतीश पारीक और पूरी साइबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

