अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर सिंधी समाज देगा भावपूर्ण श्रद्धांजलि
बिलासपुर | सिंधी समाज के गौरव और भारत माता की स्वतंत्रता के लिए कम उम्र में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस के अवसर पर आगामी 21 जनवरी, दिन बुधवार सुबह 9 बजे को एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। यह गरिमामयी कार्यक्रम वेयरहाउस चौक स्थित राजेंद्र बाल उद्यान के समीप मुर्ती स्थल पर आयोजित होगा।

संयुक्त तत्वाधान में आयोजन
इस कार्यक्रम का आयोजन ‘अमर शहीद हेमू कालानी समस्त मंडल’, ‘पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत’ एवं ‘पूज्य सिंधी वार्ड पंचायत’ के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि हेमू कालानी का बलिदान न केवल सिंधी समाज के लिए बल्कि पूरे राष्ट्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। मात्र 19 वर्ष की आयु में हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमने वाले इस वीर सपूत की गाथा को जन-जन तक पहुँचाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
कार्यक्रम की रूपरेखा
बुधवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध जन, युवा और मातृशक्ति बड़ी संख्या में एकत्रित होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद हेमू कालानी के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से होगी। इसके पश्चात उपस्थित जनों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे और उनके क्रांतिकारी जीवन व देश के प्रति उनके अटूट प्रेम पर प्रकाश डाला जाएगा।
सभी वर्गों से शामिल होने की अपील
समस्त सिंधी समाज की प्रमुख संस्थाओं और पंचायत प्रतिनिधियों ने समाज के हर वर्ग, विशेषकर युवाओं और छात्रों से अपील की है कि वे इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बड़ी तादाद में शामिल हों। आयोजन समिति का कहना है कि अमर शहीदों का सम्मान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है और उनकी स्मृतियों को संजोए रखना ही राष्ट्र के प्रति सच्ची सेवा है।
“हेमू कालानी का बलिदान हमें सिखाता है कि राष्ट्र सर्वोपरि है। उनकी वीरता की विरासत को सहेजने के लिए हम सभी को एकजुट होकर इस पावन अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए।”
आयोजन स्थल: राजेंद्र बाल उद्यान के पास, वेयरहाउस चौक।
दिनांक: 21 जनवरी (बुधवार) समय सुूबह 9 बजे
आयोजक: अमर शहीद हेमू कालानी समस्त मंडल, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं पूज्य सिंधी वार्ड पंचायत।
नोट श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद शेष कार्यक्रम पूज्य सिंधी पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी में संपन्न होगा
CG CRIME.NEWS सामना सच्चाई से

