अखिल भारतीय हिंदू परिषद में अभिषेक तिवारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ नियुक्त होने पर संगठन में उत्साह का माहौल
रायपुर।अखिल भारतीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत योगी राजकुमार नाग के निर्देश पर तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे की अनुशंसा पर संगठन में एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की गई है। आज दिनांक 20 जनवरी 2026 को तत्काल प्रभाव से अभिषेक तिवारी को अखिल भारतीय हिंदू परिषद में प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ के पद पर नियुक्त एवं मनोनीत किया गया है। इस नियुक्ति से संगठन के कार्यकर्ताओं में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल देखने को मिला।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे, प्रदेश संगठन महामंत्री गणेश तिवारी एवं प्रदेश महामंत्री उत्कर्ष गढ़ेवाल द्वारा अभिषेक तिवारी को विधिवत नियुक्ति पत्र सौंपा गया। सभी पदाधिकारियों ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की अपेक्षा जताई। कार्यक्रम के दौरान संगठन के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि अभिषेक तिवारी लंबे समय से संगठन के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं और उनकी कार्यशैली, निष्ठा एवं समर्पण को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अभिषेक तिवारी प्रदेश में संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे और हिंदू समाज के हित में प्रभावी कार्य करेंगे।
नवनियुक्त प्रदेश सचिव अभिषेक तिवारी ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय हिंदू परिषद के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने तथा संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करने के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

