गणतंत्र दिवस पर ध्वज फहराने के दौरान फिसला राष्ट्रध्वज, कुछ क्षणों के लिए मचा अफरा-तफरी
नगर पालिका प्रशासन की घोर लापरवाही उजागर
तखतपुर : देश के गौरव और अस्मिता का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज उस समय असहज स्थिति का कारण बन गया, जब गणतंत्र दिवस जैसे पावन राष्ट्रीय पर्व पर नगर पालिका परिषद कार्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रध्वज फहराते समय फिसल गया। इस गंभीर घटना ने नगर पालिका प्रशासन की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान जैसे ही अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने की प्रक्रिया शुरू हुई, व्यवस्था की कमी और तकनीकी लापरवाही के चलते राष्ट्रध्वज रस्सी से सही ढंग से बंधा नहीं होने होने के कारण,वह बीच में ही नीचे फिसल गया। इस घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कुछ क्षणों के लिए पूरे आयोजन की गरिमा पर सवाल खड़े हो गए।
गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर इस प्रकार की घटना को लेकर नगर पालिका प्रशासन की घोर उदासीनता स्पष्ट रूप से सामने आई है। राष्ट्रीय ध्वज से जुड़ा कार्यक्रम अत्यंत संवेदनशील होता है, बावजूद इसके पूर्व तैयारी, निरीक्षण एवं जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही ने इस शर्मनाक स्थिति को जन्म दिया।
घटना के बाद आनन-फानन में कर्मचारियों द्वारा स्थिति को संभालते हुए ध्वज को दोबारा फहराया गया, लेकिन तब तक नगर पालिका की साख को गहरा आघात लग चुका था। उपस्थित नागरिकों में इस घटना को लेकर नाराजगी देखी गई और प्रशासन की कार्यशैली पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि राष्ट्रीय पर्व पर भी प्रशासन इतनी गैर-जिम्मेदारी दिखाएगा, तो आम दिनों में व्यवस्थाओं की स्थिति का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। इस घटना ने न केवल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि राष्ट्रीय भावनाओं को भी आहत किया है।
अब देखना यह होगा कि नगर पालिका प्रशासन इस गंभीर चूक की जिम्मेदारी किस पर तय करता है और भविष्य में ऐसी शर्मनाक पुनरावृत्ति रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं, या फिर यह मामला भी अन्य लापरवाह घटनाओं की तरह फाइलों में ही दबकर रह जाएगा।

