CG CRIME NEWS की विशेष रिपोर्ट: शारीरिक लाचारी पर भारी ‘राम नाम’ का विश्वास; बिलासपुर के प्रमोद शाह बन रहे नई पीढ़ी के प्रेरणास्रोत
बिलासपुर। आज की इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में जहाँ इंसान खुद के लिए वक्त नहीं निकाल पाता, वहीं बिलासपुर के राजकिशोर नगर स्थित सीपत मुख्य मार्ग पर आस्था और अटूट साहस की एक अनोखी तस्वीर रोज सुबह देखने को मिलती है।
लिंगियाडीह अटल आवास निवासी प्रमोद कुमार शाह, (पिता स्वर्गीय कांतिलाल शाह), पिछले 20 वर्षों से लकवाग्रस्त (Paralyzed) हैं। शरीर पूरी तरह साथ नहीं देता, लेकिन उनका आत्मबल हिमालय से भी ऊँचा है। कड़ाके की ठंड हो, तपती गर्मी या मूसलाधार बारिश, प्रमोद जी रोज सुबह ठीक 7 बजे बजरंग चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुँच जाते हैं।

नन्हे बच्चों में बो रहे ‘संस्कार’ के बीज
प्रमोद जी की दिनचर्या केवल मंदिर तक सीमित नहीं है। वे वहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति को ‘जय श्री राम’, ‘जय श्री हनुमान’ और ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से नई ऊर्जा देते हैं। सबसे सुखद दृश्य तब होता है जब स्कूल जाते नन्हे-मुन्ने बच्चे उनके पास रुकते हैं। प्रमोद जी के साथ सुर में सुर मिलाकर जब ये मासूम “जय श्री राम” और “राम लखन जानकी, जय बोलो हनुमान की” का उद्घोष करते हैं, तो पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है।

निःस्वार्थ सेवा और सच्चा सनातनी धर्म
आज के दौर में जहाँ लोग मदद के बदले कुछ न कुछ पाने की इच्छा रखते हैं, प्रमोद जी एक मिसाल हैं। वे किसी से पैसे या आर्थिक मदद की आस नहीं रखते। उनका एकमात्र उद्देश्य नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति और सनातन धर्म से जोड़ना है। 8वीं तक पढ़े प्रमोद जी, जो कभी ड्राइविंग का काम करते थे, आज बीमारी के बावजूद हार मानने के बजाय समाज को सकारात्मकता बांट रहे हैं। उनका एक बेटा मैकेनिक है और दूसरा कपड़े की दुकान में काम करता है।
युवा पीढ़ी के लिए संदेश
जिस दौर में युवा और बच्चे नशे और अपराध की दलदल में फंस रहे हैं, वहाँ प्रमोद कुमार शाह जी का यह साहस एक आईना है। वे सिखाते हैं कि परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न हों, यदि मन में प्रभु का नाम और नेक विचार हों, तो आप कभी हार नहीं सकते।
पत्रकार की कलम से:
ऐसे सच्चे सनातनी को मेरा सादर प्रणाम। मेरा प्रयास है कि CG CRIME NEWS के माध्यम से इस सकारात्मक खबर को आप तक पहुँचाऊँ, ताकि समाज का हर युवा और बच्चा अपराध के रास्ते को छोड़कर अपनी संस्कृति और संस्कारों की ओर कदम बढ़ाए।
रिपोर्टर: अमित पवार
पद: जिला क्राइम रिपोर्टर
संस्थान: CG CRIME NEWS, बिलासपुर (छ.ग.)

