संविधान हमारा अभिमान इसकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेमा नागोई में 77वें गणतंत्र दिवस में सहयोगियों सहित हुए सम्मिलित) हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित और व्यापक संविधान है, जिसमें इस देश के समस्त नागरिकों के अधिकार और कर्तव्य और उनके हित की रक्षा करना निहित है, संविधान हमारा अभिमान है और इसकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, महापुरुषो ने जिस

बलिदान के द्वारा हमें यह आजादी दिलवाई और जिस प्रकार हमारा देश गणतंत्र बना वह एक-एक व्यक्ति को हमेशा याद रखना चाहिए, यह बातें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास राष्ट्रीय समन्वयक – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, मार्गदर्शक- जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 3


बिलासपुर ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बैंमा नगोई में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर व्यक्त किये, इस अवसर पर ग्राम के सरपंच प्रति. फते लाल सूर्यवंशी श्री अशोक शास्त्री उपसरपंच संजय पांडे कांग्रेस नेता आयुष सिंह राज कौशल श्रीवास्तव लोकप्रकाश दिवाकर सुरेश लश्कर हेमलाल यादव रामचंद्र यादव सतीश श्रीवास प्राचार्य श्री कश्यप, माखन धुरी सहित जनप्रतिनिधिगढ़ एवं हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ll

