सुरज वाधवानी की खास खबर
77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रोटी बैंक बिलासपुर के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है।
वन विकास समिति महिला समिति बिलासपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में, रोटी बैंक बिलासपुर को उसकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है।

इस सम्मान को ग्रहण करने के लिए रोटी बैंक की ओर से दीपा यादव दीदी व चांदनी पांडे जी दीदी उपस्थित रहीं।
यह सम्मान संस्थान के हर उस सदस्य के कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है जो निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा , सहयोग में जुटे हैं।
परोपकार के इस मार्ग पर प्राप्त यह उपलब्धि हम सभी को और अधिक सेवा भाव के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। पूरे रोटी बैंक परिवार को इस गौरवपूर्ण सम्मान के लिए हार्दिक बधाई।”

