आईजी रामगोपाल गर्ग ने किया थानों और एसपी कार्यालय का औचक निरीक्षण; संवेदनशील पुलिसिंग पर दिया जोर
बिलासपुर | दिनांक: 27 जनवरी 2026
पुलिस महानिरीक्षक (IG) श्री रामगोपाल गर्ग ने आज बिलासपुर जिले के सरकंडा और कोनी थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री रजनीश सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य रेंज में पदस्थापना के पश्चात पुलिसिंग की जमीनी हकीकत को समझना और व्यवस्थाओं में सुधार लाना था।

निरीक्षण के मुख्य बिंदु:
- रिकॉर्ड और अनुशासन: आईजी ने थाने के रिकॉर्ड्स, अधिकारियों के अनुशासन और उनकी वेशभूषा का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने थाना भवन का भ्रमण कर स्वच्छता व्यवस्था का भी जायजा लिया।
- जन-सुनवाई: निरीक्षण के दौरान आईजी ने थाने पहुंचे पीड़ितों से स्वयं बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि पीड़ितों की शिकायतों का त्वरित और वैधानिक निराकरण सुनिश्चित करें।
- बुनियादी सुविधाएं: थानों में फरियादियों के लिए पर्याप्त पेयजल और बैठने की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए।
संवेदनशील और हाईटेक पुलिसिंग पर निर्देश:
- व्यवहार कुशलता: महिलाओं और बच्चों के प्रति अत्यंत विनम्र और सभ्य व्यवहार करने पर विशेष जोर दिया गया।
- डिजिटल फीडबैक: ‘अनुभव’ अभियान के तहत फरियादियों के फीडबैक हेतु थानों में क्यूआर कोड (QR Code) लगाने के निर्देश दिए गए।
- सशक्त ऐप: चोरी और लावारिस वाहनों की एंट्री ‘सशक्त’ ऐप में तत्काल पूर्ण करने को कहा गया, जिसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग एसएसपी द्वारा की जाएगी।
- सुधारात्मक समय-सीमा: रिकॉर्ड्स में पाई गई कमियों को एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
एसपी कार्यालय का भ्रमण:


थानों के पश्चात आईजी श्री गर्ग ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां निर्माणाधीन नए कार्यालय भवन की प्रगति की जानकारी ली और कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
आईजी श्री रामगोपाल गर्ग का वक्तव्य:
“हमारा उद्देश्य पुलिस बल को हाईटेक बनाना और आधुनिक तकनीक (मोबाइल ऐप आदि) के उपयोग में सक्षम करना है। पुलिस को जनता के प्रति संवेदनशील होना होगा। ऐसे औचक निरीक्षण भविष्य में भी सतत जारी रहेंगे।”
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश सिंह ने आश्वस्त किया कि आईजी द्वारा व्यवस्था सुधार के संबंध में दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

