बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह, 5 लग्जरी मोटरसाइकिलें समेत लाखों का माल बरामद
बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने शहर में बढ़ रही दोपहिया वाहनों की चोरी पर अंकुश लगाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में सिटी कोतवाली पुलिस ने एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी और दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की 5 मोटरसाइकिलें और घरों से चोरी किया गया अन्य कीमती सामान बरामद किया है।

ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे गिरोह
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अमन सिंह बघेल ने 21 जनवरी को सिटी कोतवाली थाने में अपनी बुलेट (CG 10 AZ 3038) चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह, एएसपी पंकज कुमार पटेल और सीएसपी गगन कुमार के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई थी।
बीती शाम मुखबिर से सूचना मिली कि शनिचरी हैप्पी स्ट्रीट के पास तीन युवक बुलेट बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। घेराबंदी कर जब संदेही आयुष एक्का (20 वर्ष) और उसके दो साथियों को पकड़कर पूछताछ की गई, तो उन्होंने शहर के अलग-अलग इलाकों—सिविल लाइन, मोपका और संकरी से गाड़ियां चोरी करने की बात कबूल की।
बरामदगी का विवरण:
पुलिस ने आरोपियों के पास से निम्नलिखित मशरूका जप्त किया है:
वाहन: 3 रॉयल एनफील्ड बुलेट, 1 पल्सर NS और 1 जावा-42 मोटरसाइकिल (कुल कीमत लगभग 3.70 लाख रुपये)।
अन्य सामान: रूम हीटर, सोनी साउंड बॉक्स, कैमरा, चांदी के पायल, एलईडी टीवी, प्रिंटर और की-बोर्ड।
हथियार: चोरी में इस्तेमाल होने वाले कटर, हथौड़ी और मास्क।
एक आरोपी अब भी फरार
पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का एक अन्य सदस्य हरिओम जोशी भी इन वारदातों में शामिल था, जो फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में सिटी कोतवाली, ACCU बिलासपुर, थाना संकरी और मोपका पुलिस की संयुक्त टीम का सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्ट:
अमित पवार
जिला क्राइम रिपोर्टर, CG Crime News
बिलासपुर (छत्तीसगढ़)


