CRIME REPORT: डांस प्रोग्राम में वीडियो बनाने को लेकर मारपीट, तीन आरोपियों पर FIR दर्ज
बिलासपुर। जिले के कोनी थाना अंतर्गत ग्राम कछार में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी आर्यन कुमार कुर्रे (17 वर्ष) निवासी कछार, अपने साथियों के साथ 26 जनवरी को शासकीय प्राथमिक शाला स्कूलपारा में आयोजित डांस प्रोग्राम देखने गया था। कार्यक्रम के दौरान एक युवती ने अपना मोबाइल देकर प्रार्थी से वीडियो बनाने का आग्रह किया।
जब आर्यन वीडियो बना रहा था, तभी गांव के ही दुर्गेश भोई, रितिक भोई (पिता सौंखी भोई) और हेमलाल साहू वहां पहुंचे। आरोपियों ने “वीडियो क्यों बना रहे हो?” की बात पर विवाद शुरू कर दिया और अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
बेल्ट और डंडे से हमला
विवाद इतना बढ़ा कि तीनों आरोपियों ने मिलकर आर्यन पर मुक्का, डंडा और बेल्ट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में प्रार्थी के सिर, दाहिने हाथ, पीठ और होंठ पर गंभीर चोटें आई हैं। बीच-बचाव करने पहुंचे अमन और फेकूराम के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की।
पुलिसिया कार्यवाही
कोनी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 29/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 115(2), 351(2), और 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस मामले की जांच और आगे की वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
रिपोर्ट:
अमित पवार
जिला क्राइम रिपोर्टर, CG Crime News
बिलासपुर (छ.ग.)


