चकरभाठा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मोबाइल झपटमारी करने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। जिले के थाना चकरभाठा क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया रेडमी कंपनी का मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
जानकारी के अनुसार, दिनांक 01.01.2026 को पीड़िता त्रिवेणी डेंटल कॉलेज चकरभाठा से इलाज कराकर अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर वापस लौट रही थी। इसी दौरान रायपुर-बिलासपुर रोड पर डायमंड होटल के पास पीछे से आ रहे अज्ञात बाइक सवारों ने झपट्टा मारकर पीड़िता का मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर ACCU (एसीसीयू) और थाना चकरभाठा की एक संयुक्त टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्य और साइबर सेल की मदद से संदेही आरोपियों को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
जप्त सामग्री एवं खुलासा
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त HF डीलक्स मोटरसाइकिल (जो कि बरतोरी क्षेत्र से चोरी की गई थी) और लूटा गया रेडमी मोबाइल जप्त कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 304(2) BNS के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
रोशन श्रीवास (22 वर्ष), निवासी: ग्राम खैरा, जयराम नगर, थाना मस्तूरी।
मोहम्मद सेराज (26 वर्ष), निवासी: मुजफ्फरपुर (बिहार), हाल मुकाम: तिफरा, बिलासपुर।

इस सराहनीय कार्यवाही में थाना चकरभाठा प्रभारी एवं ACCU टीम के सदस्यों की मुख्य भूमिका रही।
रिपोर्ट:
अमित पवार
जिला क्राइम रिपोर्टर, CG Crime News
बिलासपुर (छ.ग.)


