
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)

बिलासपुर / अपराधियो के हौसले होते जा रहे है बुलंद दे रहे है, हर रोज नई नई घटना को अंजाम क्या अपराधियो में नहीं रहा अब पुलिस का खौफ नशे की लत और महंगे शौक के कारण युवक किसी भी हद तक गिर रहे है
आपको बतादे कि पूरा मामला बिलासपुर के बहुत ही व्यस्यतम स्थल हैप्पी स्ट्रीट के पास का है जहा
अपराधिक एव नशेड़ी प्रवृति के युवक लोगों की हिम्मत इतनी की बढ़ गई है कि ये लोग दिनदहाड़े चाकू लेकर खुलेआम हैप्पी स्ट्रीट के सामने अपने से बड़े कालेज स्टूडेंट्स को चाकू की नोक पर मोबाइल लूटने के बाद पैसा भी छीनने का प्रयास किया इतना ही नहीं विरोध जताने पर पथराव कर भाग निकले।
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब डेढ़ से दो बजे के बीच चाटीडीह रपटा के पास स्थित चौपाटी से डीपी विप्र कालेज से इंटर्नल इक्जाम दे कर दो छात्र अपने किराए के मकान चिंगराजपारा जा रहे थे। इसी बीच जब दोनों छात्र जूना बिलासपुर बैराज के पास पहुचे तो उन्हें वहॉ मौजूद करीब 5 लड़को ने घेर लिया और गाली गलौच कर चौकु की नोक पर उनसे मोबाइल लूट लिया।
इतना ही नहीं लड़को ने उनके जेब मे हाथ डाल रकम भी लूटने का प्रयास किया। जब युवकों ने जोर लगाया तो घटना के अंजाम देने वाले लड़के पथराव कर वहा से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित छात्र घटन की जानकारी देने सिटी कोतवाली पहुँचे। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने तुरंत एक्शन लिया और कुछ देर बाद ही घटना को अंजाम देने वालों में से एक नाबालिग आरोपी को पुलिस ने पीड़ित युवकों की पहचान करने पर जूना बिलासपुर से ही पकड़ लिया। और आरोपी नाबालिग से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।