
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
विदित हो कि बोदरी नगर पालिका से सुनील साहू की पत्नी बिमला साहू अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस की उम्मीदवार है,उनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता एवं बढ़ते हुए जनाधार से विरोधी तिलमिला उठे है
और अनाप शनाप दुष्प्रचार किया जा रहा है जबकि सुनील साहू अपनी मेहनत और पार्टी के प्रति वफादारी के कारण आज इतनी कम उम्र में राजनीति में इतनी ऊंचाई पर पहुंच चुके हैं,15 ,16 साल की उम्र में ही पिता को खोने के बाद वे निरंतर जनसेवा में लगे रहे

और सबकी मदद करना ही अपना स्वभाव बना लिए आज उनकी वफादारी एवं दल बदलू नेता नहीं होने के कारण ही पार्टी ने उस पर भरोसा जताया और टिकट दिया