
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
नगर पालिका बोदरी में 70.60 प्रतिशत मतदान हुआ है । जिनमें 72.7 3% पुरुष और 68.57% महिलाए है।

बिलासपुर / जिले में संपन्न हुये नगरीय निकाय चुनाव के मतदान में मतदाताओं में उत्साह देखा गया।बोदरी के सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सुबह से कतारबद्ध होकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए पेयजल, व्हील चेयर व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी।
मतदान करने आए मतदाताओं में अभूतपूर्व उत्साह नजर आया। युवा मतदाता, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर मतदान किया।



बोदरी के मतदान केंद्र क्रमांक 01 बोदरी के प्राथमिक स्कूल में मतदान करने पहुंचे श्रीमती मीना डहरिया और उनके पति सुखनंदन डहरिया ने कहा कि हमने अपने अधिकार का उपयोग करते हुए मतदान किया है और सभी को अपना मतदान अवश्य करना चाहिए।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं और बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को हल्की धूप के बावजूद लाइन में खड़ा देखा गया। प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है।


हालांकि, कुछ केंद्रों पर ईवीएम में तकनीकी समस्याओं की शिकायतें मिलीं, जिन्हें तुरंत ठीक किया गया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी ओमप्रकाश चंद्रवंशी ने सभी मतदान केंद्रों पर सुचारु प्रक्रिया का दावा किया है।
जाने किस मतदान केंद्रों में कितने मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया..
वार्ड क्रमांक 01 के 1659 में 922 मतदान हुआ
वार्ड क्रमांक 02 के 863 में 698 मतदान हुआ
वार्ड क्रमांक 03 के 896 में 714 मतदान हुआ
वार्ड क्रमांक 04 के 1530 में 1036 मतदान हुआ
वार्ड क्रमांक 05 के 1376 में 953 मतदान हुआ
वार्ड क्रमांक 06 के 1179 में 754 मतदान हुआ
वार्ड क्रमांक 07 के 1242 में 856 मतदान हुआ
वार्ड क्रमांक 08 के 1062 में 775 मतदान हुआ
वार्ड क्रमांक 09 के 954 में 802 मतदान हुआ
वार्ड क्रमांक 10 के 1037 में 875 मतदान हुआ
वार्ड क्रमांक 11 के 981 में 774 मतदान हुआ
वार्ड क्रमांक 12 के 1313 में 822 मतदान हुआ
वार्ड क्रमांक 13 के 780 में 553 मतदान हुआ
वार्ड क्रमांक 14 के 863 में 599 मतदान हुआ
वार्ड क्रमांक 15 के 1329 में 912 मतदान हुआ
इस प्रकार से नगर पालिका परिषद बोदरी में कुल 12048 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें पुरुष 6074 और महिला 5974 ने मतदान किया।